अंशुल स्कूल के छात्रों ने किया बैंक और थाने का भ्रमण

0

विशाल वाणी, चन्द्र शेखर आज़ाद नगर

नगर की अंग्रेजी माध्यम स्कूल अंशुल विद्या मंदिर के छात्रों ने शनिवार को नगर के थाने व बैंक का भृमण किया तथा वहा अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली।
थाना प्रभारी ने दी कानून की जानकारी
स्कूल के छात्र सबसे पहले नगर के थाने पर पहुँचे यहा थाना परिसर का अंदर व बाहर से मुआयना किया थाना प्रभारी पीके मुवेल ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार से अपराध करने वाले से कानून शक्ति से निपटता है ये तथा उसे जेल में बंद कर दिया जाता है। वही आम लोगो के लिए पुलिस मित्र की तरह होती है । ओर उनकी हर प्रकार से मदद के लिए ततपर रहती है। महिला पुलिस कर्मी उपनिरीक्षक अंकिता जाट ने छात्राओं को महिलाओ से सम्बंधित कानून की जानकारी विस्तार में समझाई देते हुए बताया कि किस प्रकार से बेटियों के लिए हमारी सरकार ने कितने शक्त कानून बनाये है। हमे किसी से भी डरने की आवश्यकता नही है, निडर होकर पड़ना ओर आगे बढ़ना चाहिए।
बैंक में जाना कैसे होता है लेन देन
बच्चों ने थाने के बाद नगर की बैंक ऑफ बरोदा की शाखा का भी भृमण किया यहा करीब आधे घण्टे तक बच्चों को बैंक के कर्मचारियों ने बैंक से सम्बंधित जानकारी दी। ओर डिजीटल लेन देन के बारे में समझाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.