आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
तेज रफ्तार एक तूफान वाहन ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो युवती घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना शहर के बस स्टैंड पर हुई। शनिवार दोपहर अचानक तेज रफ्तार तूफान वाहन आई और दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी। यहां खड़ी दो युवती घायल हो गए। इसमें एक युवती बड़ा भावटा की बताई जा रही है। बाजार में काफी भीड़ थी। गनीमत रही की मोटरसाइकिल खड़ी थी इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।तूफान में सवार लोग ही घायलों को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। तूफान में सवार मोहनदास और रामेशदास गिर्धा कार्यक्रम में आए थे। डीजल भरवाकर जा रहे थे तभी वाहन असंतुलित हो गया।

Comments are closed.