अलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में रविवार को जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खंडाला मे कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में करीब पांच सो से अधिक महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फार्म पंजीयन किए गए । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष केसरसिंह डावर सहित बड़ी संख्या में महिलाए, कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट हो जाए
नारी सम्मान योजना कार्यक्रम मे महिलाओ मे व्यापक उत्साह देखने को मिला, ग्रामीण महिलाएं खुद आगे चलकर फार्म पंजीयन करवा रही थी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों से किसान, आदिवासी, दलित एवं पिछड़ा तबका परेशान है, बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी से देश मे हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया हे और आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। पटेल ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नारी सम्मान योजना लागू कर प्रदेश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।