मरम्मत कराके घर लाकर खड़ी की जीप कुछ घंटे बाद ही अज्ञात चोर ले उड़े कस्बे में दहशत

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंदी पर है घर हो या बाहर कहीं भी कभी भी ये चोर अपने हाथ की सफाई दिखाने से नहीं चूक रहे हैं इधर पुलिस महकमे का “मुखबिर तंत्र” सुस्त होने से वारदात का खुलासा नहीं हो पा रहा है। मोटरसाइकिल के बाद अनाज, किराना सामान, मोबाइल तथा नकदी के बाद अब चार पहिया वाहन की चोरी की घटनाएं भी होने लगी है जिसमें से अधिकांश का पता आज तक नहीं चल पाने से नागरिकों में भय तथा रोष व्याप्त होना स्वाभाविक है जो कि कभी भी प्रशासन के खिलाफ मुखर हो सकता है।

आम्बुआ कस्बे के बस स्टैंड के समीप की ताजा घटना के अनुसार योगेंद्र पिता आत्माराम भूरिया निवासी मुर्गी बाजार क्षेत्र अपनी तूफान जीप क्रमांक एम.पी 11बी.ई 0965 को दाहोद गुजरात से मरम्मत कराकर 26/01/23 की रात लगभग 11 बजे लाकर घर के बाहर जहां मैदान में कई चार पहिया वाहन खड़े थे खड़ी कर घर के अंदर चले गए कुछ समय बाद ही इस वाहन को अज्ञात चोर रात्रि लगभग 12 बजे बाद किसी औजार अथवा  डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से चालू कर ले भागा वाहन खड़े करने तथा चोरी होने का समय एवं अज्ञात चोर की हरकत वहां के निवासी तथा टेंट व्यवसाई के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होना बताया जा रहा है घटना की सूचना 27/01/23 को आम्बुआ थाने पर अप.क्र 0022/ 2023 धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा कर वाहन चोरों की तलाश की जा रही है वाहन मालिक भी अपने स्तर पर खोजबीन में जुटा है स्मरण रहे कि थाने पर  पुलिस बल की कमी के कारण गस्त आदि में परेशानी भी एक कारण है बल की मांग भी कई बार विभिन्न माध्यमों से की जाती है आम्बुआ में विगत महीनों में कुछ प्रमुख चोरियां जिनमें खुजामा ताहेर अली के किराना दुकान (बोहरा मस्जिद के सामने), हासीम अली बोहरा (बस स्टैंड क्षेत्र) की दुकान से केश पेटी (गल्ला), दाऊदी बोहरा मस्जिद से बर्तन, अम्मार काईद जोहर की दुकान से नगदी तथा पत्रकार साजिद शेख की पान दुकान से सामान, स्वास्थ्य कर्मी सेमलिया की मोटरसाइकिल, शुभम क्षीरसागर की मोटरसाइकिल, गुलाब खां की लुहारी दुकान से औजार आदि उसके पूर्व वसीम मंसूरी के फिल्टर प्लांट की दो सबमसीबल मोटरे, मुफद्दल हुसैन बोहरा की मूंगफली (इन दोनों के चोर पकड़ाए  आपसी समझौते से छोड़े गए) और कई अन्य छोटी-मोटी जिनमें से अधिकतर की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है का पता नहीं लग सका है बार-बार हो रही चोरियों से नागरिकों में भय तथा रोष व्याप्त है सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों का पता नहीं लगाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.