संयुक्त कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर जानी व्यवस्थाएं

जितेंद्र वाणी, नानपुर
संयुक्त कलेक्टर ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार आईसीडीएस परियोजना अलीराजपुर की आंगनवाड़ी केंद्र पटेल फलिया आम्बुआ में संयुक्त कलेक्टर अलीराजपुर अशफाक अली ने निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता निर्मला रावत ने संयुक्त कलेक्टर द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर संतोषजनक रूप से दिया गया। उन्होंने अपनी टीम के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर रखे गए खिलौने तथा अन्य सामग्री का भी निरीक्षण किया। इस दौरान भोजन तथा पोषण आहार आदि को भी देखा गया। संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली ने वर्तमान में नवीन पोषण आहार व्यवस्था के दौरान दिया जा रहा मीठा एवं नमकीन मिक्चर को स्वयं ने स्वाद लेकर देखा और उसे स्वादिष्ट पाया गया। इस दौरान परियोजना अधिकारी अलीराजप सुमित्रा खोड़े ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी आरएस गोंडिया ने नवीन पोषण, नाश्ता जिलेभर में आंगनवाड़ी केंद्र पर व्यवस्था की है बच्चों को भोजन से पूर्व यह नमकीन नाश्ता के रूप में दिया जाता है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रहे कार्यकर्ता की सजगता एवं परियोजना अधिकारी के समय-समय पर निरीक्षण किए जाने की सराहना की। उन्होंने सभी बच्चों को समय पर भोजन पूर्व नाश्ता देने की सलाह दी। वही जिले में चल रही आंगनवाड़ी एवं स्कूलों में पोस्टिक आहार के लिए निरीक्षण टीम गठित की गई है जो लगातार जिले में ब्राह्मण कर जांच कर रही है।
)