अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे तीन डंपर को पुलिस ने पकड़ा, जब्त कर थाने में खड़ा किए

0

जिले मे अबैध रेत परिवहन करने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक राकेश व्यास  के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआर सेंगर व एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में अवैध रेत परिवहन करते तीन डंपरों को पकड़ा गया। तीनों में लगभग 90 हजार रुपए की रेत भरी थी। पुलिस ने डंपर के तीन चालक को गिरफ्तार कर डंपर जब्त किए हैं। 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 03/09/2023 की रात्री मे जोनल गश्त के दौरान बोरी फाटा उदयगढ पहुंच मार्ग पर  डम्फर वाहन क्र. MP13H1133 ,RJ09GD7906 व  MP13H4719 ग्राम अकलु चाँदपुर से अवैध रूप से रेत भरकर बोरी फाटा उदयगढ होते हुये राजगढ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही फोर्स सहायक उप निरीक्षक जगन्नाथ चावडे आर.347 खेमसिंह, आर.141 बहादुर सै.232 माधव को तलब कर बोरी फाटा उदयगढ बुलाया गया। राहगीर पंचान कमलेश पिता राजू भील उम्र 24 साल नि. खण्डालाराव व कान्तिलाल पिता रामसिंह भीलाला उम्र 46 साल नि. खण्डालागंभीर को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया तथा बोरी फाटा उदयगढ पर खडे होकर मुखबिर सूचना अनुसार डम्फर वाहन क्र. MP13H1133 व RJ09GD7906 व  MP13H4719 को रोका गया। डम्पर को चैक किया डंपर में  रेत काफी मात्रा में डाले से उपर तक भरी हुई पाई गई। पूछताछ में डम्फर वाहन क्र. MP13H1133 के चालक से नाम पता पुछने पर उसने अपना मनोहर पिता मकना भील उम्र 36 साल नि. लाबरिया थाना राजोद जिला धार, डम्फर वाहन क्र. RJ09GD7906 के चालक के चालक का नाम हीरा पिता इडूसिंह सेंगर भील उम्र 23 साल नि.गेटा थाना टाण्डा जिला धार व डम्फर वाहन क्र. MP13H4719 के चालक का नाम गोपाल पिता नानुराम भील उम्र 32 साल नि.लाबिया थाना राजोद जिला धार का होना बताया। 

वाहन में भरी रेत के संबंध में पूछताछ की तो ड्रायवरो ने रेत ग्राम अकलु चाँदपुर (म.प्र.) नदी के किनारे से भरी होना बताया। ड्रायवरो से रेत की रायल्टी का पूछा तो रायल्टी व वाहन के दस्तावेज नही होना बताया। प्रत्येक डंपर में 30 हजार रुपए की रेत भरी हुई थी। तीनों की कुल कीमत 90 हजार रुपए आंकी गई। तीनों डंपर का पंचनामा बनाकर पुलिस थाने लाया गया। पुलिस ने प्ररकण दर्ज किया है। प्रकरण मे डम्पर क्रमांक. MP13H1133 व RJ09GD7906 व  MP13H4719 को राजसात की कार्यवाही करने हेतु एस.डी.एम. जोबट के माध्यम से कलेक्टर अलीराजपुर को पृथक से पत्राचार किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.