अनाज तिलहन व्यापारी महासंघ ने बंद किया मंडी व्यापार, ज्ञापन सौंपा

- Advertisement -

आलीराजपुर। कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने अपना व्यापार व्यवसाय बंद कर दिया गया है। अपनी मांगों को लेकर वे विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

अनाज तिलहन व्यापारी महा संघ के बैनर तले व्यापारियों ने भारसाधक अधिकारी/सचिव कृषि उपज मंडी आलीराजपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। आवेदन में कहा मंडी समितियों में पूर्व में आवंटित भूमि/संरचनाओं पर भूमि एवं संरचना आवंटन नियम 2009 लागू नहीं किया जाए। कलेक्टर गाइड लाइन से लीज दरों का निर्धारण नहीं रखकर नामिनल दरें रखी जाएं। जिन व्यापारियों के गोदामों का लीज नवीनीकरण लंबित है उनका लीज नवीनीकरण तत्काल किया जाए। मंडी फीस दर एक प्रतिशत करने, निराश्रित शुल्क समाप्त किया जाए, लाइसेंस प्रतिभूमि की अनिवार्यता हटाई जाने सहित अन्य मांगे की गई।