नर्मदा जयंती पर हजारों वनवासियों द्वारा ग्राम आकडिया में कार्यक्रम का आयोजन कर चुनरी यात्रा निकाली गई
आलीराजपुर। मां नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मथवाड़ क्षेत्र के ग्राम अकड़िया में रानी काजल माता के समीप मां नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में वनवासियों द्वारा ढोल मांदल के साथ चुनरी यात्रा निकालकर मां नर्मदा को चुनरी उड़ाकर कर धर्म सभा का आयोजन किया गया।
