साथ में बैठे थे दो दोस्त , अचानक हुई बहस ओर एक दोस्त ने दुसरे दोस्त की कर दी हत्या

0

मुकेश परमार @ क्राइम रिपोर्टर

अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर एक सनसनीखेज वारदात में एक युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने कर दी है मृतक की पहचान नन्हे राठवा निवासी छोटा उदयपुर हाल मुकाम अलीराजपुर आर ओ प्लांट के रूप में हुई है वहीं उसकी हत्या करने वाला भी उसका ही दोस्त जो आर ओ प्लांट पर उसके साथ ही काम करता है निकला है ..आरोपी का नाम सेमलपाटी निवासी सोहन चौहान बताया जा रहा है .. प्राप्त जानकारी के अनुसार.. दोनों सिनेमा चौराहे पर स्थित शराब दुकान‌ वाली गली में बैठकर आपस में बाते कर रहे थे तभी अचानक किसी बात पर दोनो‌ में बहस हो गयी ओर सोहन चौहान को इतना गुस्सा आया कि उसने फालिया चला दिया जिससे नन्हे राठवा की मौके पर ही मौत हो गयी ..एसपी अलीराजपुर हंसराज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गयी है जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.