एसआई यादव की सेवानिवृत्ति पर विदाई देने पुलिस अधिकारियों सहित पहुंचे थाना प्रभारी

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

थाना आज़ाद नगर में पदस्त एसआई मुकेश यादव के सेवानिवृत्त होने पर थाना आज़ाद नगर में विदाई दी गई। समारोह में जिलेभर के थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी शामिल हुए। 

डीएसपी आदित्यप्रताप सिंह व एसडीओपी निरजनामदेव सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें श्रीफल व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। निरज नामदेव ने कहा पुलिस विभाग में हमेशा अपनी ड्यूटी निभाते हुए अपना कर्तव्य पूर्ण रूप से निभाते रहे। पुलिस विभाग की नौकरी में अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। यादवजी की सेवानिवृत्त होने पर जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा, आज़ाद नगर थाना प्रभारी शिवा तोमर, आम्बुआ थाना दिलीप चंदेल, अजाक्स थाना प्रभारी अलीराजपर विक्रम धारवे, उदयगढ़ थाना प्रभारी अनसिंह भाबर, टीआई मगनसिंह कटारा, चौकी प्रभारी आमखुट एसआई कमलसिंह नायक, एसआई अभयसिंह नायक, एएसआई नगिनलाल नायक, एसआई इंद्राज कटारा, एएसआई फारुख खान, एएसआई रामबच्चन पांडे, एएसआई समीर खान, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र उरेति, प्रधान आरक्षक महेश खीमुर, प्रधान आरक्षक बाबूलाल परमार, आरक्षक मोतीसिंह चौधरी, आरक्षक अनिल वास्कले, आरक्षक मुकेश जमरा, महिला आरक्षक रैली जिले के समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

1981 में मिली थी पहली पोस्टिंग

मुकेश यादव ने पहली पोस्टिंग खंडवा जिला कोतवाली में सन 1981 में आरक्षक व प्रधान आरक्षक के पद पर मिली थी। उसके बाद बुरहानपुर, खरगोन में सहायक उपनिरीक्षक पर पदस्त रहा। अपनी सेवा दी गई। साथ ही अलीराजपुर जिले में प्रथम थाना सोंडवा थाना प्रभारी रहा और जिले में कई थाने में रहकर 42 वर्ष तक अपनी सेवा दी गई। आज़ाद नगर थाने से 30 अप्रैल रविवार को सेवानिवृत्ती हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.