बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त व्यस्त, बिजली गुल, कच्चे मकान भी गिरे

0

दीपक जैन, कल्याणपुरा

2 दिनों तक लगातार हुई बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। कच्चे मकान लगातार बारिश के कारण धराशाई हो गए। नदी नाले उफान पर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का कल्याणपूरा से भी संपर्क टूट गया है।

 ग्रामीण में भी निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को पानी के कारण मुश्किलों के बीच जीवन यापन करना पड़ रहा है ।शुक्रवार शाम से रविवार सुबह तक लगातार बारिश के कारण ग्रामीण अंचलों में कच्चे मकान भरभरा कर गिर गए। ग्राम मुंडत में बारिश के कारण प्रेम सिंह डामोर और बदरू डामोर के 2 कच्चे मकान ताश के पत्तों की तरह गिर गए इसके अलावा और गावो में भी लगातार बारिश के कारण कच्चे मकान गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। बारिश के बीच बिजली का सप्लाई भी कल्याणपूरा और आसपास के क्षेत्र में बाधित हुई है लगातार विद्युत कर्मचारी सप्लाई चालू करने के लिए काम कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.