15 दिसंबर तक समस्त कालातीत बकायादारों को सूचना पत्र तामिल करवाएं : आरएस वसुनिया 

0

आलीराजपुर। 08-12-2023 को सीसीबी महाप्रबंधक आर.एस. वसुनिया द्वारा जिला आलीराजपुर के फिल्ड स्टाफ की समीक्षा बैठक कट्ठीवाडा समिति में ली। एजेंडे के बिंदुओं पर समीक्षा कर लक्ष्य आवंटित कर पूर्ती के निर्देश दिये। 

साथ ही सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत मुख्यत: निम्न विषयों पर निर्देश दिऐ जन औषधि केन्द्र, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, कामन सर्विस सेंटर  PACs Computerisation प्री माईग्रेशन, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र ऋणी, अऋणी किसानों का समय सीमा में फसल बीमा पोर्टल पर दर्ज करना, मध्य अवधि ऋण वितरण, कृषि ऋण तथा पशूपालन, मत्स्य पालन ऋण बढाने, ISS Portal पर KCC व ब्याज Claim की इंटरी शासन के निर्देश अनुसार खाद भंडारण वितरणनिरीक्षण, आडिट तामिली, धारा 84-85, मांग वसूली

उपरोक्त समस्त कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रत्येक समिति को माह दिसंबर मे कुल मांग का 40%  वसूली लक्ष्य दिया गया। इस हेतु दि. 15-12-2023 तक शत प्रतिशत कालातीत सदस्यों को सूचना पत्र तामिल करने के निर्देश दिऐ।

वसुनिया द्धारा Pacs computeraisation में जिला अलीराजपुर व झाबुआ द्धारा बहुत अच्छा कार्य करने पर सभी को बधाई दी  है, जिला अलीराजपुर प्रदेश में द्धितीय स्थान पर है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राजेश राठौड़, शाखा प्रबंधक, राजेश जोशी, जे.एस.भाभर, जगदीश चौहान, नानबू मसानिया,  क्षेत्रीय अधिकारी एस.सी वाघे पर्यवेक्षक महिपाल राणावत, महेन्द्रसिंह राठौर, केसी कायथ, तथा सहायक व आपरेटर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.