प्राथमिक शिक्षक वर्ग तीन के अभ्यर्थियों ने भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा, पढ़िाए क्या मांग रखी

- Advertisement -

अर्पित चौपड़ा, खवासा

प्राथमिक शिक्षक वर्ग तीन में 51000 पदों पर भर्ती की मांग को लेकर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर को ज्ञापन सौपा। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती (वर्ग तीन) 2020 में केवल 18527 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें भी पदों का आवंटन न्यायसंगत नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों के अनुसार अन्यायपूर्ण आवंटन के चलते अच्छे अंको के बावजूद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। अभ्यर्थी जितेंद्र ने बताया कि 12 साल में प्राथमिक शिक्षक की भर्ती आई है उसमें भी सरकार बहुत कम पदों पर भर्ती ले रही है। हमारी सरकार से मांग है कि कम से कम 51000 पदों पर भर्ती की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी लाभान्वित हो सके। इससे प्रदेश में शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर जितेंद्र, राहुल वैरागी आदि अभ्यर्थी उपस्थित थे।