पुलिस ने 2 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 1596 लीटर अंग्रेजी शराब पकड़ी

May

आलीराजपुर। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध धरपकड की कार्यवाही की जा रही है, इसी कडी में कोतवाली पुलिस को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी, जिस पर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा प्राप्‍त सूचना के आधार पर अवैध शराब की धरपकड हेतु टीम के द्वारा उमराली रोड रेलवे क्रासिंग ब्रीज पर नाकेबन्‍दी कर वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई तभी एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन अलीराजपुर कस्‍बे से उमराली की ओर जानें के लिये आ रहा था, जिस नाकेबंदी मे लगी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा रोका गया व बोलेरो वाहन की चैकिंग करते, उसमें बडी मात्रा मे बीयर की पेटीयॉं रखी हुई थी, जिसके संबंध मे वाहन चालक से पूछताछ की गई, जिसके द्वारा अवैध शराब के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। नाकेबंदी में लगी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा उक्‍त बोलेरो वाहन को थानें लाया गया। उक्‍त वाहन में आरोपी वाहन चालक के द्वारा 100 पेटीयॉं बीयर 1200 लीटर कीमती 3,12,000/-रू0 की अवैधरूप से परिवहन की जा रही थी, जिस पर अवैध शराब एवं परिवहन में प्रयुक्‍त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 11 सीसी 2906 कीमती 5 लाख रूपये का जप्‍त करते हुये कोतवाली पुलिस के द्वारा अरोपी वाहन चालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 220/2023, धारा 34-2,46 आबकारी एक्‍ट का पंजीबद्ध कर आरोपी चालक को गिरफतार कर अवैध शराब के संबंध में जांच की जा रही है।  

इसी प्रकार एक अन्‍य प्रकरण में जोबट पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम कन्‍दा ठाकुर फलिया में अवैधरूप से शराब संगृहित कर रखी हुई है। मुखबीर द्वारा बताये गये स्‍थान पर जोबट पुलिस के द्वारा दिनांक 10 मई 2023 की रात 08-30 बजे मुखबीर द्वारा बताये गये स्‍थान ग्राम कंदा ठाकुर फलिये मे दबिश दी गई। दबिश के दौरान पाया गया कि आरोपी के द्वारा अपने घर के पास मे सुखी झाडी, टहनियों व नीली पन्नी से ढकी हुई बीयर की पेटिया अवैधरूप से छीपाकर रखी हुई थी। दबीश कार्यवाही के दौरान 01 आरोपी घटनास्‍थल से भाग गया तथा जोबट पु‍लिस के द्वारा 01 को गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये थाना जोबट मे अपराध क्रमांक 213/2023, धारा 34-2, 36 आबकारी एक्‍ट का अपराध पंजीबद्ध कर 396 लीटर बीयर कीमती 82500रू0 की जप्‍त कर अवैध शराब के संबंध में जोबट पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।