पटेल परिवार ने आगजनी से पीड़ित परिजनो को सहायता प्रदान की

0

आलीराजपुर | जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल कांग्रेसी नेताओं के साथ शनिवार को जिले के आजाद नगर अंतर्गत ग्राम देवली पहुंचे | जहाँ उन्होंने आगजनी से पीड़ित परिजनों से मिलकर चर्चा कर सांत्वना प्रदान की | इस दौरान पटेल परिवार में पीड़ित परिजनों को राशन सामग्री, अनाज, कंबल और बर्तन की सहायता प्रदान की | कांग्रेसी नेता पटेल ने शासन-प्रशासन से परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान करने की मांग की |

सरकार पीड़ित परिजनों की सुध नहीं ले रही है

ग्राम देवली पहुंचने पर  पटेल दंपति और कांग्रेसी नेताओं ने ग्राम के शामला पूंजीया, भगला, केशवा एवं बाबू के मकानों मे हुई आगजनी को देखा | उक्त आगजनी में पीड़ित परिजनों के मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए | उनके घर में रखे अनाज, कपास, सोयाबीन सहित घेरेलु सामान, सोने-चांदी के आभूषण आग की चपेट में आ गए | साथ ही दो बैल और एक भैंस जलकर मर गईं | उक्त घटना की जानकारी कांग्रेस नेता पटेल एवं नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल को मिली और उन्होंने ग्राम देवली का दौरा कर पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया |  इस दौरान पटेल परिवार की ओर से पीड़ित परिजनों को सहायता स्वरूप अनाज, राशन सामग्री, कंबल-दरी और बर्तन भेट किए |

कांग्रेसी नेता पटेल ने बताया कि ग्राम देवली में हुई आगजनी से चार मकान प्रभावित  हुए हैं | शासन-प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है, गरीब आदिवासीयों की कोई सुध लेने वाला नहीं है | श्री पटेल ने शासन से मांग की है कि पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए | इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लईक भाई, हरीश भाभर, चितल पँवार, राहुल परिहार, सोनू वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.