आजाद की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनो ने रैली निकालकर आजाद को नमन कर श्रृंद्धाजलि अर्पित की

0

आलीराजपुर | अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 92वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व मे सेकडो कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओ ने  आजाद नगर स्थित जनपद पंचायत से लगभग 15 ढोल मांदल के साथ रैली निकाली | रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते होकर आजाद कुटिया पहुंचे। 

कांग्रेसी नेताओं ने आजाद की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के गगनभेदी नारे भी लगाये। आजाद कुटिया पर दर्शन के बाद रैली के माध्यम से आजाद उद्यान पहुंच वहा स्थित आजाद की भव्य प्रतिमा पर पुष्प् अर्पित कर आजाद को नमन कर याद किया । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने आजाद को श्रद्धांजलि देते हुवे  भाजपा सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा की यहा भव्य आजाद उद्यान बनाने व आजाद मंदिर बनाने की बात भाजपा सरकार ने की थी, जो अभी तक पुरी नही हुई है । हमारे क्षेत्र में जन्म वीर पुरूष शहिद चन्द्रशेखर आजाद ने देश के लिये अपने प्राण निछावर कर दिए, जिनकी बदोलत आज हम इस देश में आजाद घुम रहे है |  ऐसे में उनका मंदिर न बनना व आजाद उद्यान न बनना उनका अपमान है मै इसकी घोर निंदा करता हुॅ।  पटेल ने कहा भाजपा केवल दिखावा करती है और राष्ट्रहित में काम कुछ नही करती है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, आजाद नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लईक भाई, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष हरिश भाभर, संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान, जिला महासचिव सुरपाल अजनार,  सरंपच कुवरसिंह खराडी, नाथु भाई, सोनु वर्मा सहित सेकडो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजुद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.