अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, भाजपा ने निकाली रैली

May

चंद्रशेखर आजाद नगर। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस मनाया गया। म.प्र. शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने चन्द्रशेखर आजाद नगर स्थित आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, म.प्र. वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता  चौहान, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद नगर इंदरसिंह डावर, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल सहित अन्य गणमान्जयन एवं जनप्रतिनिधिगण सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं आमजन ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। सभी गणमान्यजन ने बडी संख्या में ग्रामीणजनों के साथ आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रृद्धासुमन अर्पित किये। इसके बाद टाॅउन हाल परिसर पहुंचकर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। टाउन हाल परिसर में श्रृद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान भारत वासियों को राष्ट्र के प्रति सर्वस्व समर्पित करने के लिए प्रेरणा देता है।

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली पुण्य भूमि है। कार्यक्रम को म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष माधोसिंह डावर एवं उपाध्यक्ष सत्येन्द्र भूषण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान सदैव युवाओं और भारत वासियों की प्रेरणा का माध्यम बनेगा। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर म.प्र. संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय के तहत देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति आनंदीलाल भावेल और दल ने दी। इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्यजन, ग्रामीणजन, उपस्थित हुए।