आलीराजपुर । अभा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेता एवं सांसद राहुल गांधी द्वारा देशभर में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के तहत पदयात्रा की पहली वर्षगांठ पर अभा कांग्रेस कमेटी एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को पदयात्रा निकाली गई । पदयात्रा में शामिल कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। पदयात्रा में विधायक मुकेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
