आलीराजपुर। आदिवासी समाज के बच्चो मे शिक्षा की अलख जगाने के लिए जिले के सामाजिक संगठन भील सेना ने आलीराजपुर जिले के जोबट में महामानव आदिसूर्य मालिक टंट्या भील के नाम से निशुल्क कोचिंग सेटर का शुभारंभ किया। जहां कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओ को अनुभवी शिक्षको के द्वारा निशुल्क मे पढाया जाएगा।
संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने इस कोचिंग संस्थान का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए भील सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने बताया की आदिवासी समाज के बेटा ओर बेटीयो को पढाई मे कोई दिक्कत ना आए इसलिए भील सेना संगठन ने ये निर्णय लिया के क्यो ना जिले मे निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाए जहा पर हमारे क्षेत्र के गरीब बेटा बेटी पढ सके ओर नये मुकाम पर पहूच कर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करे इसलिए हमारे संगठन के द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जोबट मे निशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया जा रहा है सभी पढने वाले बेटा बेटीयो से हमारा निवेदन है की इस कोचिंग सेंटर मे आपको निशुल्क मे पढने के लिए आना है जहा आपके भविष्य को संवारने के लिए अनुभवी शिक्षक आपको पढायेंगे आप पढ लिख कर डाक्टर बने शिक्षक बने पटवारी बने तहसीलदार बने एसडीएम बने कलेक्टर बने ओर अपने मा बाप परिवार ओर इस आदिवासी बाहुल्य जिले का नाम रोशन करे ।
