शिक्षक दिवस पर भील सेना संगठन ने बच्चों के लिए निशुल्क टंट्या भील कोचिंग संस्थान का किया शुभारंभ

May

आलीराजपुर। आदिवासी समाज के बच्चो मे शिक्षा की अलख जगाने के लिए जिले के सामाजिक संगठन भील सेना ने आलीराजपुर जिले के जोबट में महामानव आदिसूर्य मालिक टंट्या भील के नाम से निशुल्क कोचिंग सेटर का शुभारंभ किया। जहां कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र छात्राओ को अनुभवी शिक्षको के द्वारा निशुल्क मे पढाया जाएगा।  

संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने इस कोचिंग संस्थान का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए भील सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने बताया की आदिवासी समाज के बेटा ओर बेटीयो को पढाई मे कोई दिक्कत ना आए इसलिए भील सेना संगठन ने ये निर्णय लिया के क्यो ना जिले मे निशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाए जहा पर हमारे क्षेत्र के गरीब बेटा बेटी पढ सके ओर नये मुकाम पर पहूच कर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करे इसलिए हमारे संगठन के द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर जोबट मे निशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया जा रहा है सभी पढने वाले बेटा बेटीयो से हमारा निवेदन है की इस कोचिंग सेंटर मे आपको निशुल्क मे पढने के लिए आना है जहा आपके भविष्य को संवारने के  लिए  अनुभवी शिक्षक आपको पढायेंगे आप पढ लिख कर डाक्टर बने शिक्षक बने पटवारी बने तहसीलदार बने एसडीएम बने कलेक्टर बने ओर अपने मा बाप परिवार ओर इस आदिवासी बाहुल्य जिले का नाम रोशन करे । 

आदिवासी समाज में शिक्षा की अलख जगाना भील सेना संगठन का प्रमुख उद्देश्य 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने कहा के इस पूरे मध्यप्रदेश मे हमारे जिले के शिक्षा का स्तर बहुत खराब है जिसका प्रमुख कारण जिले मे व्याप्त भ्रष्टाचार है शिक्षा के अभाव मे हमारा  अनपढ समाज इस ओर ध्यान नही दे पा रहा है जिसका फायदा कूछ लोग उठा रहे है इस जिले मे आदिवासी समाज के बच्चो मे बेटीयो मे शिक्षा की अलख जगाने ओर उनको शिक्षित करने के लिए हमारे भील सेना संगठन के लोगो ने निर्णय लिया के पहले हम जोबट मे एक निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलेंगे जहा ऐसे बच्चे जिनके माता पिता गरीब है जो बच्चो को ट्यूशन नही भेज सकते ऐसे बच्चो को अनूभवी शिक्षको के द्वारा निशुल्क मे पढाया जाएगा  जिससे बच्चे पढ सके ओर शिक्षा के प्रति जागरूक हो सके हमारा समाज पिछड़ा हुआ इसलिए है के हम जागरूक नही है हमारा आदिवासी समाज भोला भाला है इसलिए हमारे जिले के जनप्रतिनिधि भी इसका भरपुर फायदा उठाते है चुनाव के समय जब इनसे पूछा जाता है के आप किन किन मुद्दो को लेकर जनता के बीच मे जाओगे तो उनका एक ही जवाब आता है शिक्षा ओर स्वास्थ्य लेकिन आप लोग देख रहे हो जब ये जनप्रतिनिधि चुनाव जीत कर भोपाल या दिल्ली की सीट पर बैठते है तो हमारे आदिवासी जिले मे शिक्षा ओर स्वास्थ्य की बदहाल व्यवस्था पर कूछ नही बोलते है आवाज तक नही उठाते हमारे जिले  मे आज कई स्कूले बंद पडी है क ई स्कूलो मे शिक्षक नही है इस ओर किसी का ध्यान नही है ये सिर्फ ओर सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने का काम करते है इनको गाव मे  बच्चो की पढाई से कोई मतलब नही है शहर मे तो बडे बडे लोगो के बेटे बेटीया पैसे देकर पढ लिख रहे है है लेकिन गाव के गरीब आदिवासी समाज के बेटा बेटीयो के लिए कोन से जनप्रतिनिधि आगे आए है इसलिए हमारे सामाजिक संगठन भील सेना ने आदिवासी समाज के बेटा बेटीयो को पढाने के लिए उनमे शिक्षा के अलख को जगाने के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया है ओर  यही नही पूरे प्रदेश मे ऐसे कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे जहा समाज के बेटा बेटी पढ सके । कार्यक्रम को  नारी शक्ति प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुश्री प्रियंका डामोर जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने सम्बोधित किया वही कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र डावर ने किया ओर आभार हिरे सिह मिनामा ने माना इस दौरान भील सेना संगठन जोबट ब्लॉक अध्यक्ष सुनील मेहडा यूवक ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मेहडा नगर अध्यक्ष दिलीप कटारीया उपाध्यक्ष राजेश कटारा आईटीसेल जिला उपाध्यक्ष राजेश भूरिया  सूनिल मेहडा अतिम कटारिया प्रकाश चोहान सजय भूरिया ब्लाक अध्यक्ष आलीराजपुर कलमसिह बधेल सूरा मेहडा धर्मेंद्र अजनार उदयगढ ब्लॉक अध्यक्ष रवि भूरिया झाबुआ जिला उपाध्यक्ष राजू मेहडा कनवाडा जालमसिंह मेहडा भोला कटारिया श्यामू रावत सूभानसिह बधेल धर्मेंद्र भूरिया राजेश मण्डलोई सहीत छात्र छात्राए मौजूद रहे।