न मुनादी हुई न प्रेस नोट हुआ जारी , पंचायत भवन पर विज्ञप्ति चश्पा कर हाट बाजार बैठक व पशु पंजीयन के लिए ठेको की नीलामी की

- Advertisement -

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

ग्राम पंचायत ने 28 मार्च को हाट बाजार बैठक तथा पशु पंजीयन के लिए ठेको की नीलामी प्रक्रिया अपारदर्शिता के साथ सम्पन्न कर ली है। दरअसल ग्राम पंचायत ने अपनी मनमानी पूर्वक इन ठेको की नीलामी कर दी । दअरसल हर पिछली पंचायतों ने इन ठेको की नीलामी के पूर्व ग्राम में मुनादी करवाकर ऒर प्रेस नोट जारी कर ठेको की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न करवाई है लेकिन इस बार की चुनी हुई पंचायत ने ऐसा न करते हुवे मनमानी करते हुवे महज ग्राम पंचायत भवन पर गुपचुप तरीके से नीलामी की विज्ञप्ति चश्पा कर दी जिससे ग्राम की आम जनता को इस नीलामी के बारे में पता ही नही चला ऐसे में ग्राम पंचायत की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।

इस सम्बंध में जब पंचायत सचिव से बात की तो वो इस कार्यप्रणाली पर जवाब देने के बजाय कहते है कि मेरा मोबाइल अभी लेपटॉप से कनेक्ट है में बाद में बात करता हु उनका पक्ष जानने पंचायत भवन पर जाने पर भी उन्होंने बात करने से ही मना कर दिया ।

इस सम्बंध में रोजगार सहायक राजेन्द्र सालवी से बात की ओर नीलामी की विज्ञप्ति की कॉपी चाहि तो वह भी उपलब्ध नही करवाई गई ।

इस सबंध में सरपंच पति नन्दू निनामा से बात की तो उनका कहना है कि हमने ग्राम पंचायत पर विज्ञप्ति चश्पा की थी ओर नीलामी की थी ।

सरपंच पति के बयान और सचिव के बयान और रोजगार सहायक का तरीके से साफ है कि नीलामी में प्रदर्शिता नहि है ऐसे में मनमानी तरीके से निलाम इन ठेको को वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान लेकर उक्त अपारदर्शी नीलामी को निरस्त करवाकर पुनः पारदर्शिता के साथ पशु पंजीयन तथा हाट बाजार बैठक की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न करवा चाहिए । ताकि आम जनता में विश्वास बना रहे ।