NEET परीक्षा में चन्द्रशेखर आज़ाद नगर शा.कन्या.उ. मा.विद्यालय की छात्राओं का चयन

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर

कन्या उ.मा.विद्यालय की छात्रा कुमारी अंजू पिता भीमसिह ने विद्यालय मे नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 9 वी से 12वी तक अध्ययन करते हुए वर्ष 2020 की हायर सेकंडरी परीक्षा में 73 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण करते हुए नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेंस टेस्ट NEET परीक्षा 2020 में 166 अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित करते हुए अपने ग्राम मेंढा ओर विद्यालय एवं नगर का नाम रोशन करते हुए कुमारी अंजू ने बताया कि इस सफलता में मेरे पापा एवं मम्मी के आशीर्वाद सहयोग और मेरे स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार कोरी सर के मार्गदर्शन संस्था के वरिष्टव्यख्याता G K राठौड़ सर के साथ स्कूल के समस्त स्टाफ के मार्गदर्शन से मेरे द्वारा NEET 2020 की परीक्षा में आरक्षित वर्ग अ.ज.जा. में 166 अंक अर्जित कर 22708 वी रेंक हासिल की है। मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता और गुरुजनो को देती हूं।
इसी प्रकार विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी श्वेता पिता दयाराम ने इस संस्था में 9 वी से 12वी तक अध्ययन करते हुए कक्षा 12 वी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा एक वर्ष कोचिंग कर NEET 2020 की परीक्षा में आरक्षित वर्ग में 187 अंक अर्जित कर सफलता। प्राप्त की है सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनो को दिया है दोनों ही छात्राओ ने बताया की मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाकर डॉक्टर बनकर समाज एवं मेडिकल क्षेत्र में पूरी लगन निष्ठा से मानव सेवा करेंगे दोनों बालिका की सफलता पर संस्था प्राचार्य विनोद कुमार कोरी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए दोनो बालिकाओ के उज्जवल भविष्य की कामना की खंड शिक्षा अधिकारी डूंगरसिंह सोलंकी खंड स्त्रोत समन्वयक राजेन्द्र बैरागी और संस्था के सम्पूर्ण स्टाफ ने छात्राओं को सफलता पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की

Leave A Reply

Your email address will not be published.