प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सुरपाल अजनार ने किया स्पर्धा का शुभारंभ

0

फिरोज खान की रिपोर्ट

चंद्रशेखर आजाद नगर में राॅयल क्लब के तत्वावधान में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल किक्रेट का आयोजन शुक्रवार रात्रि में कांग्रेस नेता सुरपाल अजनार की मुख्य अतिथि में प्रारम्भ हुआ। छोटा उदयपुर ओर जयसवाल क्लब के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। 

मैच से पहले सुरपाल अजनार ने दोनों टीमों से परिचय कर टाॅस उछालकर मैच की सुरूआत की इस प्रतियोगिता मे प्रथम ईनाम सुरपाल अजनार के द्वारा 31000 दिया जायेगा । द्वितीय पुरस्कार आदिल शेख़ के द्वारा 15555 व तीसरा पुरस्कार हनीफ वकील शेख के द्वारा 7777 रूपये दिया जाएगा । इस मैच में मैन आफ दि सीरिज के अलावा अन्य पुरूस्कार भी दिए जाएंगे । हर मैच पांच औवर का रहेगा । फाइनल मैच 7 औवर का होगा । सभी मैच में 7 खिलाड़ी होंगे जो दोबारा अन्य टीम से खेलने की प्राथमिकता नहीं रहेगी। साथ ही एलबीडब्ल्यू को छोड़कर  सभी नियम मान्य होंगे । मैच में गुजरात राज्य की टीमें भी हिस्सा लेंगी । किक्रेट मेच का प्रारम्भिक मैच छोटा उदयपुर ओर  जयसवाल गुप भाबरा के बीच खेला गया । जिसमें सुरपाल अजनार ने खिलाड़ियों से परिचय कर टाॅस कर मैच प्रारम्भ करवाया । मैच हर राज़ 6-7 मेच  खेले जायेंगे ।  कांग्रेस नेता पूर्व सांसद प्रतिनिधि कपिल सोनी, हनीफ  वकील , लक्की भाई ,अदील शेख फिरोज भाई , साबिर भाई, इकबाल शैख,  मयंक सोनी , राहुल भाई ,सरदार सिंह अजनार , केवन सिह पार्षद, फिरोज खान सदर, फरहान, आरिफ, असफाक सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.