जन आक्रोश यात्रा आज करेगी अलीराजपुर में प्रवेश

May

आलीराजपुर। मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकली जा रही है। इसी कड़ी में जन आक्रोश यात्रा धार जिले से अलीराजपुर विधानसभा के ग्राम फाटा में शुक्रवार 11:30 बजे प्रवेश करेंगी। यात्रा फाटा से निकलकर नानपुर होते हुए अलीराजपुर पहुंचेगी। यात्रा का जगह-जगह ढ़ोल-ढमाको के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा ।

यात्रा अलीराजपुर नगर के प्रमुख मार्गो से भृमण करते हुवे टंकी मैदान पर पहुंचेगी, वहाँ पर एक बड़ी सभा होंगी । अलीराजपुर के टंकी मैदान पर 12 बजे आयोजित आमसभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, अभा कांग्रेस सचिव एवं मप्र सह प्रभारी संजय दत्त, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, सुरेंद्रसिंह हनी बघेल, उमंग सिंघार, विधायक मुकेश पटेल सहित अन्य कांग्रेसी नेतागण संबोधित करेंगे। यात्रा कार्यक्रम मे जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, शहर, युवक, महिला कांग्रेस, सेवादल, आईटी सेल, मंडलम-सेक्टर प्रभारी, पंच-सरपंच सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्तागण शामिल होंगे । कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए विगत कई दिनो से विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित अन्य नेतागण संगठन की बैठक लेकर तथा गांव-गांव में बैठक कर संपर्क कर रहे है ।आयोजन को लेकर नेताओं ने सक्रिय कार्यकर्ताओ की रूटवार जिम्मेदारी सोपी गईं है। अलीराजपुर सभा के पश्चात जन आक्रोश यात्रा जोबट विधानसभा के ग्राम आम्बुआ मे दोपहर 01:30 बजे पहुंचेगी, यहां भी आम्बुआ तिराहे पर विशाल आमसभा होंगी ।

पत्रकार वार्ता मे जानकारी दी

स्थानीय स्थानीय डाक बंगले पर शाम को जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़ एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने पत्रकार वार्ता मे जन आक्रोश यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश मे बढ़ती हुई महंगाई ओर बेरोजगारी, घोटाला व भ्रष्टाचार से आमजन, गरीब और किसान वर्ग परेशान है, प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रति आमजन का व्यापक जन आक्रोश है, कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता की मांग अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जिलों में जन आक्रोश यात्रा निकालने का निर्णय लिया है ओर यात्रा को आम जनता का भरपूर जन समर्थन भी मिल रहा है । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी ।