इंटर स्टेट चेक पोस्ट गुडा-बिजौरिया में 3 अवैध आग्नेय शस्त्र मय कारतूस के जब्त किए

0

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के मदेदनजर संपूर्ण जिले मे आदर्श आचार संहिता का कढाई से पालन करवाया जा रहा है। 

पुलिस की नजर असामाजिक तत्वों पर लगातार बनी हुई है। संपूर्ण जिले को सील किया गया है, जिसमें गुजरात राज्य से जुडी हुई सीमाओं पर 15 इण्टर स्टेट चेक पोस्ट एवं म00प्र0 राज्य के झाबुआ/धार जिले की सीमाओं पर 07 चेक् पोस्ट लगाये गये हैं, जिसमें पुलिस द्वारा 24 घण्टों चैकिंग की कार्यवाही कर रही है। थाना चांदपुर क्षैत्रान्तर्ग गुडा-बिजौरिया चेक पोस्ट पर दिनांक 20.10.2023 को वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही थी, कि तभी एक मो.सा. पर तीन व्यक्ति सवार होकर आये, जो पुलिस टीम को देखकर अपनी मो.सा. को पलटा कर वापिस भागने लगे, जिनको चैक पोस्ट पर लगे फोर्स के द्वारा पकडकर संदिग्ध आचारण होने से पूछताछ करनें पर जिन्होने अपने नाम (1) प्रदीप सिंह पिता उपेन्द्र सिंह कपासिया जाति भोई उम्र 45 साल नि. वार्ड क्रं. 4 किशनपुर रतवारा जिला मधेपुरा बिहार, (2) अजय पिता मुनेश्वर ठाकुर जाति नाई उम्र 36 साल नि. वार्ड क्रं. 3 ग्राम रतनपुरा पोस्ट भवनपुरा जिला भागलपुर (3) अक्षय पिता सुबोधसिंह कपासिया जाति भोई उम्र 27 साल नि. ग्राम रतवारा जिला मधेपुरा बिहार का होना बताया। पश्चात तीनों की तालाशी लेने पर इनके पास से पृथक-पृथक कुल 03 12 बोर देशी  कट्टा मय 03 जिंदा कारतुस के मिले, जिसे आरोपियों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों को गिराफ्तार आरोपीयो के विरुध्द थाना चाँदपुर पर  अपराध क्रमांक 236/23 धारा 25(ए),27 आर्म्स एक्ट का दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.