मां भगवती का अभिषेक, दुर्गा सप्तशती हवन कर शुभ मुहुर्त में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल ने नामांकन फार्म प्रस्तुत किया
आलीराजपुर। अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश पटेल ने सोमवार को विधि विधान से मां भगवती का अभिषेक, सर्वआव्हाहित मंडल पूजन, दुर्गासप्तशती का हवन, पूर्णाहूति और कन्या भोजन करवाने के पश्चात कलेक्टर कार्यालय स्थित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी तपिश पांडे के समक्ष अपना नामांकन फार्म प्रस्तुत किया।
