गौरव कटकानी, कालीदेवी
ग्राम कालीदेवी में आज भगोरिया पर्व होने से यहां भगोरिया मेले में काफी भीड़ देखने को मिली । युवक – युवतियों ने मेले में लगे झूले – चकरी का भरपूर आनंद लिया एवम काफी उत्साह देखने को मिला।
युवतियां अपनी पारंपरिक वेश भूषा में भगोरिया मेले में पहुंची तो वहीं युवक ढोल – मांदल की थाप पर जमकर थिरकते दिखाई दिए। भगोरिया मेले में भारतीय जनता पार्टी एवम कांग्रेस दोनो दलों के नेताओं द्वारा विशाल गेर निकाली गई। दोनो दलों की गैर मैं काफी संख्या में कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन मौजूद थे , सभी ढोल – मांदल पर जमकर थिरके । भाजपा से भाजपा के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया के नेतृत्व में गेर निकली तो वही कांग्रेस से पेटलावद विधानसभा के वर्तमान विधायक वालसिंह मेड़ा के नेतृत्व में गेर निकली जिसमे 100 से अधिक मांदल देखने को मिले ।
