शातिराना तरीके से टेंपो में ले जाया जा रहा था गोमांस; हिंदू जागरण मंच ने पकड़ा, की यह बड़ी मांग …

May

मुकेश परमार@ क्राइम रिपोर्टर

बंद बोरी में शातिराना तरीके से टेंपो में भरकर ले जाए जा रहे मांस को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने करवड़ में पकड़ा। बताया जा रहा है कि यह मांस गो मांस है, जिसकी तस्करी रतलाम से लाकर बामनिया में की जानी थी, लेकिन इन तस्करों के इस नापाक इरादों को हिंदू जागरण मंच ने पानी फेर दिया।
जानकारी के मुताबिक हसन अली नामक व्यक्ति यह तस्करी कर रहा था। मांस को पेटलावद पशु चिकित्सालय लाया गया। जहां जब सभी का तोल किया गया तो मांस 667 किग्रा पाया गया।
गोरतलब है कि प्रदेश में गायों के वध पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद इस धंधे से जुड़े लोग नए नए तरीके अपनाकर गोमाता का वध करकर मांस का विक्रय करते हैं। झाबुआ जिले ही नही पुरे प्रदेश में ऐसे मामले आए दिन प्रकाश में आते है, लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा छूट मूट कार्यवाही करकर अपनी जिम्मेवारी से इतिश्री कर ली जाती है।
हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों प्रकाश प्रजापत, अनुज धानक ने आरोप लगाया कि बार बार प्रशासन को अवगत करवाया जाता रहा है कि बड़ी मात्रा में बामनिया में गोमाता का मांस व भेस का मांस बेचा जाता है और वही से पूरे झाबुआ जिले में भेजा जाता है। यही नहीं पेटलावद शहर में भी यह मांस बेचा जा रहा है, लेकिन प्रशासन ने कभी भी इस ओर अपना ध्यान नही दिया और न ही कोई कार्यवाही की। हिन्दू समाज ये पूछना चाहता है कि इन्हें किसी बात का डर नही है ये 50 किमी दूर से रोजाना मांस खुला ले जाते है पर अभी तक किसी थाना क्षेत्र के अधिकारी को इसकी जानकारी नही हुई। यह बड़ा सवाल है। अब आखिरकार हिन्दू जागरण मंच को ही इस बड़े धंधे का पर्दाफाश करना पड़ा वो भी सबूत के साथ। अब देखते है प्रशासन इन मांस बेचने वालों और मांस को लाने व ले जाने वालों पर सख्त कार्यवाही करता है या नही। हिंदू जागरण मंच ने एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।