आरिफ हुसैन
चंद्रशेखर आजाद नगर। गुरू पूर्णिमा क अवसर पर नवचेतना विस्तार केन्द्र में गुरू दीक्षा,यज्ञ,आरती व प्रसादी का आयोजन गायत्री परिवार के परिवाजक रामनरेश मिश्रा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गायत्री परिजनों पंडित रामनरेश मिश्रा द्वारा गुरू दीक्षा दी|पंडित मिश्रा द्वारा गुरू व गुरू दीक्षा का जीवन में महत्व बताया|गृहे-गृहे यज्ञ की श्रृंखला के तहत् प्रति माह के दूसरे रविवार को अपने-अपने घरों में सभी से नियमित यज्ञ आयोजन करने की बात कही।
