friendship day special, friendship belt की भुल..

0

Hinglish लेख

लेखिका – सोनिया सर्राफ @ अलीराजपुर

दोस्तो आप जानते हैं friendship week चल रहा है इस पर एक वाक्या याद आया पिछले साल,राखी के एक दिन पहले हमारी दोस्त निलम का birthday था,और उसी friendship day भी, था राखी के कारण सभी सहेलिया अपने गाव मे इक्क्ठी हो गयी थी कई, planings के बाद एक combo party arrange हुई सारे दोस्त मिले एक साथ काफ़ी लंबे अरसे के बाद.. घुमने गये मस्ती की.. बहुत लेकिन, हमने कर दी एक बेवकुफ़ी हम मे से कोई भी,friendship belt लेकर नही आया हमारी इस मूर्खता पर हम सभी बहुत हसे 😁गलती हमारी भी नहीं थी हमारे दौर की दोस्ती कुछ अलग थी
लेकिन दोस्तो.. ये friendship belt वाली दोस्ती हमारे समय की दोस्ती से बहुत कुछ विपरीत है आईये कुछ share करती हु आप सभी के साथ वो हसीन यादगार लम्हे
हम लोग belt नही बांधते थे एक दूसरे के गले में हाथ डालकर स्कूल कोचिन्ग जाते थे क्युकि हमारे पास activa नही थी पर दोस्तो का साथ था
हम लोग friendship day को diiner या lunch साथ नहीं करते थे क्युकि हम साथ मे टिफ़िन करते थे और हक़ से एक दूसरे का lunch रोज़ाना खाते थे
हम chocolates नही देते थे क्युकि हम एक दूसरे के मन मे मिठास घोलते थे
आज के बच्चे जिस तरह महन्गे dresses महन्गी bikes cars के शौक रखते थे हम हमारे दौर मे दोस्तो के dress share करते थे साथ पैदल घुमते थे
हम लोग late night, dj party, pub, five star hotels मे friendship day नही मनाते थे क्युकि हमारे लिये रोज़ friendship day रहता था
college मे रोज़ सभी subject के books साथ नहीं ले जाते थे आधी बाट लिया करते थे
स्कुल का टूर हो या गाव का मेला साथ जाते साथ आते.. आज के बच्चो की तरह photos share करके fb पर tagg नही करते थे क्युकि हमारा tagg मन से था
आज के ज़माने मे दिखावे की दोस्ती मिलती है तकरीबन देखा जाये तो दोस्तो मे ईष्या, जलन की भावना मे मर्डर तक हो जाते हैं

आज के बच्चे जिसे disput कहते हैं हम उसे कट्टी होना कहते थे. disput मे दुसरे दोस्त भडकाते है लेकिन हम जो दोस्त कट्टी होते थे उन्हे मिलाने की कोशिश करते थे..

दोस्तो उस समय हमे दोस्तो की जो value थी वही value आज भीहै क्युकि ये सभी साथी आज भी मेरे सच्चे साथी है और रहेन्गे भी.. आज के ज़माने के हिसाब से belt ना बान्धना शायद हमारी भुल होगी लेकिन हमारे हिसाब से friendship belt बान्धना दोस्ती के रिश्ते को निभाने के लिए मोहताज़ नही
आप ही बताईये वो friendship belt लेकर ना आना किसी का क्या वाकई मे हमारी भुल थी??

Leave A Reply

Your email address will not be published.