EXCLUSIVE VIDEO: अवैध रूप से चल रहा था कत्लखाना; झाबुआ कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर किया पर्दाफाश ..

- Advertisement -

https://youtu.be/CTOkFmFE2KE

झाबुआ Live डेस्क..
लाकडाउन के दौरान झाबुआ कोतवाली पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर झाबुआ शहर के कुम्हारवाड़ा में उपनिरीक्षक गुलाबसिंह वर्मा के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही करते हुए एक अवैध रूप से चलाए जा रहे कत्लखाने का पर्दाफाश किया। जब पुलिस इस अवैध कत्लखाने में पहुंची तो उसे देखकर उनकी आंखें फ़टी की फटी रह गई। वहीं दो लोग मौका देखकर घटनास्थल से भाग निकले। पुलिस ने कत्लखाने से कटे हुए पाड़े का सिर, मांस (करीब 20 किलो), 4 पैर, 2 कटे हुए सिंग आदि अन्य उपयोग में आने वाली सामग्रियां बरामद की। पुलिस ने भागने वाले व्यक्तियों के बारे में मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने अब्दुल रज्जाक पिता अब्दुल मजीद और इसरार पिता अब्दुल रज्जाक निवासी उदयपुरिया झाबुआ होना बताया। यह मांस काटकर बेच रहे थे और पुलिस को देखकर औजार लेकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ मप्र कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 1960 की धारा 8,10 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक दोनों आरोपी फरार है।