COVID-19 के चलते माँ भद्रकाली मेला निरस्त,लेकिन परम्परा के निर्वाहन के लिए पोशाक तथा पूजन का आयोजन करेगी पंचायत,आयोजन को सफल बनाने ग्राम पंचायत ने की अपील

May

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

रायपुरिया में होने वाला माँ भद्रकाली मवेशी मेला प्रसिद्ध है प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन होता आया है । आजतक के इतिहास में यह दूसरी बार मेला निरस्त हो रहा है इससे पहले पूर्व पंचायत कार्यकाल में भी मेला निरस्त हुवा था जिसका कारण जो भी रहा हो लेकिन पूर्व स्थानीय पंचायत ने मेले का आयोजन भले नही किया हो लेकिन परंपरा अनुसार माँ भद्रकाली को पोषक चढ़ाने ओर पूजन करने की परम्परा को बखूबी निभाया था। इस वर्ष भी COVID -19 कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुवे मेला निरस्त किया गया है लेकिन वर्षो से चली आ रही पूजन और पोशाक चढ़ाने की परंपरा का निर्वहन ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है । दरअसल इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में कहि पर भी मेलो का आयोजन नही किया जा रहा है ऐसे में ग्राम पंचायत रायपुरिया ने भी सुरक्षा और लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुवे मेले का आयोजन नही करने का निर्णय लिया है । सरपंच सुखराम मेडा ने जानकारी देकर बताया कि कोरोना बीमारी के कारण भले ही मेले का आयोजन नही किया जा रहा है लेकिन प्रतिवर्ष अनुसार ग्यारस तिथि को माँ भद्रकाली माताजी मंदिर पर होने वाली पूजन तथा माँ को पोषक चढ़ाने की परंपरा का पालन कल शुक्रवार सुबह 9 बजे किया जाना है । ग्राम पंचायत ने माँ भद्रकाली मन्दिर पर कल होने वाली पूजन के लिए माँ के प्रति आस्था रखने वाले समस्त धर्मप्रेमीयो से कोरोना नियमो का पालन करते हुवे आयोजन में उपथित होकर धर्म लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपथित होने की अपील की है ।