Coronavirus के खतरे को देखते हुए बड़ा फैसला; 25 मार्च तक झाबुआ तो 23 को आलीराजपुर जिला रहेगा लाकडाउन; लेकिन उपलब्ध रहेंगी ये सुविधायें

- Advertisement -

सलमान शैख़/फिरोज खान/ झाबुआ-आलीराजपुर Live
कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण पाने की कवायद के तहत झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जिले को आगामी 25 मार्च तक लाकडाउन कर दिया है। साथ ही आलीराजपुर जिले में कलेक्टर सुरभी गुप्ता ने 23 मार्च तक जनता कर्फ्यू की अवधि को सुबह तक बढाने के निर्देश दिये हैं।
25 मार्च तक इमरेजेंसी सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी सेवायें बाधित करने का फैसला लिया है।इस दौरान खाद्य पदार्थ समेत अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध रहेंगी। गुजरात से आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। बॉर्डर को सील कर दिया है। जो छोटे वाहन आएंगे उनकी भी जांच की जाएगी।
दोनों जिलो में किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होंगी। बाजार और दुकाने बंद रहेंगी। कलेक्टरों ने जनता से अपील की है कि वे इस दौरान अपने घरों में रहें और इस तरह के कड़े फैसलों के लिये खुद को तैयार रखें। हालांकि इस दौरान जरूरत का सामान जैसे दूध, सब्जी व दवा की सभी सेवाएं खुली रहेंगी। झाबुआ जिले में फिलहाल यह लॉकडाउन 25 मार्च तक लागू रहेगा।