किसानो के साथ अन्याय कर रही प्रदेश की भाजपा सरकार -विधायक पटेल

0

आलीराजपुर । क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पानमहुडी मे विधायक निधि से 06.75 लाख से अधिक लागत विद्युत डीपी का लोकार्पण किया। ग्राम मे विद्युत डीपी की सौगात मिलने से ग्रामवासियो मे हर्ष की लहर देखी गईं ओर उन्होंने विधायक पटेल के प्रति आभार माना हे ।  

विधायक पटेल ने ग्राम के बुजुर्गों से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर डीपी का लोकार्पण करवाया । कार्यक्रम मे ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ ने विधायक पटेल का स्वागत किया। वही विधायक पटेल ने ग्रामो के बुजुर्गो को फूलमाला पहनाकर शाल-श्रीफल भेटकर सम्मान किया और मिठाई विधायक ने अपने हाथो से खिलाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे विधायक पटेल ने कहा की भाजपा सरकार के राज में प्रदेश के आदिवासी, दलित और गरीब वर्गों पर अपराध और अत्याचार की घटनाएं दिनों दिन तेज़ी से बढ़ती जा रही है,  भाजपा के राज में किसान वर्गो को न्याय नहीं मिल रहा है, वह आज बिजली की समस्याओं से परेशान हो रहे है । विधायक पटेल ने कहा की संपूर्ण प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है ओर आगामी विधानसभा चुनाव में आमजनता के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है । उन्होंने कहा की विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो मे बिजली सड़क, पानी, शिक्षा ओर स्वास्थ के लिए मे हर संभव प्रयासरत हुँ। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच ऊषान गरासिया ने कहा की प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिलाओं को 1500 ₹ प्रतिमाह, 500 ₹ में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली माफ ओर 200 यूनिट बिजली  बिल हाफ किए जाएंगे, किसानों को खेती के लिए फ्री में बिजली दी जाएगी । उन्होंने कहा की कार्यकर्ता पुनःकांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाए । इस अवसर पर दादू सरपंच पानमहुडी, विसु सरपंच रातड, सरपंच समशेर पटेल , कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दिवान, गवरसिंह पूर्व सरपंच, भुवान पूर्व सरपंच , सुरेश बड़दा, शंकर चीखोड़ा, सरसन भाई, शंकर बेसवानी, कमलेश सरपंच कंथारी, थावरिया आम्बा सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.