बरसते पानी के बीच गणपति बप्पा का किया विसर्जन, डीजे के साथ नाचते गाते किया बप्पा को विदा

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया।बप्पा के विसर्जन के समय करीब 2 घंटे चली तेज बारिश के साथ भी ग्रामीणों ने डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए बप्पा का विसर्जन किया।गांव खरडू बड़ी में डीजे के साथ गांव के गणेश मंदिर से झांकी निकाली इसके बाद शीतला माता मंदिर के साथ वंजिया फलिया के साथ कुल चार झांकियों का गांव में भ्रमण कर गांव की सापन नदी पर गणपति बप्पा की महाआरती कर बप्पा का विसर्जन अगले बरस तू जल्दी आ के साथ किया गया।गांव के गणेश मित्रता मण्डल द्वारा गांव के सभी युवक युवतियों के साथ ग्रामीणो ने बड़ी धूमधाम के साथ बप्पा का विसर्जन किया।जिसके बाद प्रसादी वितरण की गई। गणपति बप्पा के विसर्जन के समय करीब 2 घंटे तेज बारिश से खरडू बड़ी की सापन नदी भी उफान पर आ गई।जिससे खरडू बड़ी से कालीदेवी-पारा मार्ग प्रभावित हुआ।