अलीराजपुर अजब है, अलीराजपुर सबसे गजब है

0

विगत लंबे समय से अलीराजपुर का जिला प्रशासन विधानसभा निर्वाचन संपन्न करवाने हेतु अपने पर्याप्त ताकत झोंक रहा है, सारी व्यवस्था चाक चौबंद दिखाई देती है,  कर्मचारी भी प्रशिक्षित है, और शायद उम्मीद है कि इस बार अलीराजपुर जिले का यह निर्वाचन व्यवस्थित संपन्न होगा। 

यहां एक बड़ा सवाल उठता है कि मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदान कर्मियों की व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन कितना जागरुक है। आज तक मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में कोई अपडेट पत्र जारी नही हुआ है। साथ ही मतदान केंद्र पर जाने वाले कर्मचारियों के भोजन, रात्रि विश्राम हेतु बिस्तर, चाय नाश्ते और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

यह एक बड़ा सवाल है कि जब इतनी पर्याप्त सावधानी के साथ हर बिंदु पर जिला प्रशासन कार्य कर रहा है, तो फिर इन चुनाव को संपन्न करवाने वाले कर्मचारियों के प्रति, और उनकी व्यवस्थाओं के प्रति आज दिन तक कोई आदेश जारी क्यों नहीं किए गए हैं।

बिना आवश्यक  व्यवस्थाओं के यह चुनाव कर्मचारियों के द्वारा संपन्न करवाना बेहद कठिन और कष्ट कारक होगा। निचले स्तर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के सचिव पटवारी एवं शाला स्तर पर काम करने वाले स्वयं सहायता समूह को आज दिनांक तक भोजन, शुद्ध पेय जल,अन्य आवश्यक व्यवस्था, साफ शौचालय,टेंट, बिस्तर, इत्यादि की व्यवस्था के लिए जिला निर्वाचन आयोग, कलेक्टर ऑफिस, जिला या जनपद पंचायत की ओर से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।

ऐसे समय में जबकि मध्य प्रदेश के सारे जिलों, जनपदों में आवश्यक व्यवस्था हेतु आदेश जारी हो चुके है, ऐसी अंतिम व्यवस्था में अलीराजपुर जिला प्रशासन क्या कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी नहीं कर रहा है,  या जिम्मेदारी से  केवल पल्ला झटक कर अपना ध्यान चुनाव संपन्न करवाने तक की रख रहा है। संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारियों के सामने यह एक बड़ा सवाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.