अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक एक करोड़ व्यक्तियों को एकात्मिक अभियान से जाेड़ने का लक्ष्य

0

खरडूबड़ी

हार्टफुलनेस सस्था एवं जन अभियान परिषद विकास खण्ड रामा हार्टफुलनेस संस्था एवं जन अभियान परिषद विकास खण्ड रामा के सयुक्त तत्वावधान में ग्राम खरडू बड़ी , लिमखोदरा, धांधलपूरा,रजला, खंडियाखाल आदि स्थान जिसमें उपस्थित मेंटर्स , छात्र-छात्राएं ,नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समिति के सदस्य और ग्रामीण जन और संस्थाओ हैदराबाद हार्टफुलनेस संस्था की ओर से आए हुए प्रशिक्षको  एकात्म अभियान हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान, योगासन, मुद्रा, ध्यान जैसी महत्वपूर्ण योग जानकारियां प्रदान की। 

साथ ही योग की क्रियाए करवाई गई। I 21 जून अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस तक पूरे मध्यप्रदेश में एक करोड़ व्यक्तियों को एकात्मिक अभियान से तहत ध्यान, योग से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विकास खण्ड रामा ब्लॉक के विभिन्न गांव को सम्मिलित किया गया है। हार्टफुलनेस कार्यकर्म को पुनः निशूल्क किया जा रहा है इस अवसर पर शांति कान्हा वनम हैदराबाद से प्रशिक्षत ड्रा. शिल्पा हिगराजीया और ब्लॉक समन्वयक तेज सिंह देव , नवांकुर समिति के सेक्टर खरडू बड़ी के प्रभारी दिलीप बामनिया मेंटर्स क्रान्ति व्यास,सेक्टर पारा प्रभारी मुनिया हिहोर मेंटर्स अर्पित भूरिया की उपस्थिति में और समस्त छात्र छात्राओं की मौजूदगी में 12 से 14 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजित किया जा रहा है। जिसका समापन 14 मई 2023 इन सेक्टर में समापन किया जायेगा उसके बाद   रामा विकास खण्ड के दूसरे सेक्टरों में आयोजित किया जाएगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.