विवादित चलित दुकानों को जिला प्रसाशन ने किया सील

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरोजगार युवा व जयस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला प्रसाशन को लिखित आदेश दिया था कि यदि प्रसाशन हमारी मांगे नही मानेगे तो हम अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे आज सुबह मोन धरना पर्दशन करके सुबह 11 बजे शुरू हुए प्र्दशन के बाद जिले से जनपथ सीओ तेहसीलदार पुलिस प्रसाशन गांधी तिराहे पर पर्दशन कर रहे ग्रामीणों से मिले वही जयस के नवलसिंह मण्डलोई के नेतृत्व में मांग रखी कि सभी दुकानों को शील किया जाये जब तक न्ययालय का आदेश नही आता है तब तक सभी दुकाने शील करे सार्वजनिक बोली लगाई जाये जिसके कोटे के आधार सभी वर्ग को मिले दुकाने उसके बाद शाम 5 बजे तक सभी दुकानों को सील किया गया गांधी तिराहे पर धरना शर्ते पर बन्द कर दिया वही प्ररर्दशन के दौरान जिला पंचायत सीओ पर तंज कसते हुए नवलसिंह मण्डलोई ने कहा हम लोग यदि जरा सा सोशलमीडिया पर पोस्ट डाल देते है तो एफआई आर हो जाती है इतने बड़ी खबर देने केबाद भी कोई करवाई नही हो रही है बड़ी बात है