सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे ग्रामीण, बेवजह बाजारों में घूमने वालों ने बढ़ाया संक्रमण की आशंका

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर है जिसमें 26 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का सम्पर्क जिसमे धार जिले के ग्राम पंचायत के ग्रामीण भी खरीददारी करने आते है। वही नानपुर में आज गुरुवार को  ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा। दुकानदार व ग्रामीणों को देखकर लग रहा था कि कोविड 19 का संक्रमण खत्म हो चुका है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर यहां पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। अलीराजपुर जिले की बात करे तो कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। वही नानपुर में दो दिन बन्द होने के बाद कल कलेक्टर के आदेश का इंतजार कर रहे दुकानदारों ने सुबह से अपनी हर तरह की दुकानें खोली जिसमे बायलर मुर्गे ,होटलों, पान की दुकानों ढाबों आदि खुले दिखाई दिए। वहीं बाजारों में लोग बेवजह घूमकर महामारी को न्योता दे रहे हैं जिससे अब नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन को सतर्क की जरूरत है। कलेक्टर के आदेशों का पालन नही होते दिख रहा है। इस बारे में सरपंच सावन सिह मारू कहते हैं कि हमारे द्वारा बार बार समझाइश के बाद भी ग्रामीण नही समझ रहे है आज आस पास में दिवासा होने से भारी भीड़ दिख रही है 2 बजे बाद दुकान बंद करवाई जाएगी तथा कलेक्टर के आदेशों का पालन सभी दुकानदारों से करवाया जाएगा।
)