कोरोना वॉरियर्स टंट्या मामा चोराहे पर ड्यूटी पर तेनात पुलिस जवान का आदिवासी समाजजनो ने केक काटकर मनाया जन्म दिवस

0

पीयूष चन्देल@अलीराजपुर 

 कोरोना महामारी में सभी अधिकारी कर्मचारी अपने घर परिवार से दूर रहकर देश सेवा में ड्यूटी दे रहे हैं, ऐसा ही मामला अलीराजपुर के टंट्या मामा चोराहे पर देखने को मिला ।यातायात थाने पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान प्रमोद भयडिया का जन्म दिवस था, और ड्यूटी पर होने से तथा इस महामारी में घर से दूरी बना कर रह रहे जवान के जन्म दिवस की जानकारी आदिवासी सामाजिक संगठन एवं जयस के युवाओं की लगी। टंट्या मामा चोराह पहुच कर सोसियल डिस्टेंट का पालन करते हुए, टंट्या मामा गाते की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण अर्पित करते हुए केक काटकर जन्म दिवस मनाया ओर जवान को बधाई दी।
रात दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान प्रमोद भयडिया ने भी खुशी जाहिर की ओर उन्होंने आदिवासी सामाजिक संगठन, आकास एवं अजाक्स के द्वारा कोरोना महामारी में किये जा रहे राहत सामग्री वितरण कार्य के लिए पुलिस जवान प्रमोद भयडिया ने भी 50 किलो गेंहू आटा एवं 50 किलो प्याज अपने जन्म दिवस पर समाजहित के लिए संगठन को प्रदान की।
इस अवसर पर जयस के अरविंद कनेश, दरियाव सिंह मंडलोई, अजय, राम, सन्नी तथा अंकित राठौड़ ने उपस्थित रह कर बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.