आलीराजपुर। लोकसभा चुना1व – 2024 के तहत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार यातायात पुलिस अलीराजपुर के व्दारा जिला मुख्यालय पर अनाधिकृत रुप से सायरन / हूटर / ब्लेक फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनो पर कार्यवाही की गई । जिसके तहत 07 चार पहिया वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 21000 रुपये समन शुल्क वसुला गया साथ ही इनके उपर लगे हूए सायरन / हूटर भी जप्त किये गये।

						
			
						
Comments are closed.