गुड़ी पड़वा पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा, होंगे धार्मिक आयोजन

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
हिन्दू नव वर्ष गुड़ी-पड़वा के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां कालिका मंदिर नानपुर में अनेको धार्मिक अनुष्ठान होंगे जिसमे सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ, शतचंडी पाठ, हवन एवं विशाल कन्या पूजन व भोजन का आयोजन किया जाना है।समिति के सदस्य कमलेश वाणी व घनश्याम माली के अनुसार इस वर्ष हिन्दू नूतन वर्ष पर प्रात: 8 बजे से 11 बजे में बड़चौक से भव्य चुंदरी, भव्य कलश, भव्य ध्वज यात्रा एवं भागवताचार्य की शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें धर्मावलंबी बड़ी संखया में मौजूद रहेंगे। इस भव्य यात्रा में ढोल-बैंड, बाजे, बग्गी आदि से यात्रा की शोभा होगी। शोभा यात्रा गांव के हर मोहल्ले, गली से निकलेगी। इस बार भागवत के यजमान कैलाशचंद्र गोविन्द वाणी अपने पूरे परिवार-कुटुम्ब के साथ भागवत अपने सिर पर रख यात्रा में रहेंगे। सभी समाजजन सफेद कुर्ते-पाजामे और साफे में एवं माता-बहने लाल-पीली चुंदरी में रहेगी। समिति के सदस्य राजू राठौड़ व मनीष गजानन्द माली ने बताया कि इस वर्ष भागवत का समय संध्या 7 से रात्रि 11 बजे तक रखा गया है जिसमें भागवत प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। पंडित अंतिम त्रिवेदी व पं कमलेश नागर ने आग्रह किया कि सभी अपने सनातन हिन्दू नववर्ष का स्वागत बड़े धूमधाम के साथ करने के लिए उपस्थित रहे। साथ ही सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर स्नान कर अपने घर पर भगवा ध्वज-गुड़ी बांधे एवं आम के पत्तो का तोरण बांधे अपने आंगन में रांगोली बनाएंगे। साथ ही दीपक प्रज्वलित कर अपने से बड़ो का आशीर्वाद लें।
समिति के सदस्य प्रकाश वाणी एवं कैलाश वर्मा ने सभी नानपुरवासियों से अपील की कि 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलने वाले इस भागवत-अनुष्ठान एवं नूतन वर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अपने परिवारों के साथ पहुंचकर सफल बनाए। कन्या भोजन समिति के सदस्य तरुण सुरेशचन्द्र वाणी व रजनीश कैलाशचंद्र वाणी ने कहा कि 12 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से गांव की सभी 1 वर्ष से 8 वर्ष की कन्याओ का पूजन एवं भोजन का कार्य रहेगा।
)