वृन्दावन धाम में होगा संगीतमय भागवत कथा का भव्य आयोजन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर के वृन्दावन धाम, महाराणा प्रताप मार्ग मे 30 मार्च शनिवार से सात दिवसीय भव्य संगीतमय भागवत कथा का आयोजन परिहार परिवार द्वारा किया जा रहा है।
व्यासपीठ पर निमाड़ के नागर जी के नाम से प्रसिद्ध ग्राम थरवर, तह. बड़वाह के प. अरुण जी शर्मा विराजित हो कर कथा का रसपान करवाएंगे, जिसमे राम जन्म, रावण वध, कृष्ण जन्म, कृष्ण लीला, रुक्मणि विवाह, वामन अवतार, शिव चरित्र आदि प्रसंगों का वर्णन रहेगा। कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से 5 बजे तक रहेगा।
कथा के आयोजक परिहार परिवार के जितेंद्र परिहार ने बताया कि भागवत कथा के लिए 30 मार्च शनिवार को कलश यात्रा प्रातः 9:00 बजे नरसिंह मंदिर, निमचौक से नगर के प्रमुख मार्गों से होकर कथास्थल तक जाएगी। भागवत ज्ञान गंगा के प्रचार प्रसार के लिए नगर के प्रमुख स्थानों पर फ्लेक्स व बैनर लगाए गए है। परिवार व मित्रमंडल द्वारा घर घर जा कर निमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने व सुव्यवस्थित संचालन के लिए अलग अलग समितियां भी बनाई गई है, जो मंच सज्जा, जल पान व्यवस्था, अतिथि सत्कार, प्रसादी वितरण आदि व्यवस्था देखेंगे। प्रतिदिन कथा समाप्ति के पश्चात रात्रि में नगर के अलग अलग मंडलो द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कथा श्रवण के लिए अलीराजपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, बड़वानी आदि जिलों के साथ गुजरात, महाराष्ट्र व राजस्थान से भी हजारों की संख्या में श्रोताओं के आने की संभावना है।
आयोजन में प्रताप सिंह सिसोदिया, गजेंद्रसिंह राठौर, पंकज परिहार, प्रवीण परिहार, दीपक परिहार, निखलेश परिहार, बलिराम बिल्लोरे, राजेश राठौर, मयंक परिहार, अम्बर परिहार, शैलेन्द्र परिहार, चार्मिस फ्रेंड्स सर्कल आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.