15 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद रहवासी परेशान

0

मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे के हरिजन आवास इंदिरा आवास फलिया तक की सड़क किनारे कि स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण यहां के निवासी परेशान हैं बंद होने का कारण अज्ञात है जवाबदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं नागरिकों मे भारी आक्रोश व्यक्त है यदि शीघ्र ही बिजली चालू नहीं होती है तो नागरिकों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे से जब से केबल लाइन डाली गई है , तब से ही बिजली उपभोक्ता परेशान है। घटते बढ़ते वोल्टेज से घरेलू उपकरण जल रहे हैं टीवी पंखे फ्रिज खराब होने की खबर मिल रही है जब भी कोई शिकायत होती है। बिजली विभाग का रटा रटाया जवाब होता है कि ठेकेदार जाने हम क्या करें।अभी हाल ही में 22 फरवरी से लेकर समाचार लिखे जाने तक लगभग 15 दिनों से आम्बुआ अडवाड़ा मार्ग जिसमें हरिजन आवास तथा इंदिरा आवास फलिया आता है मैं स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी जिस कारण शाम से देर रात तक इस और आने जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है। इसी मार्ग पर स्वयं सरपंच का निवास है वह भी परेशान है। उनका कहना है कि बिजली विभाग जाने उप सरपंच  विकास माहेश्वरी ने बताया कि शायद केबल लाइन फाल्ट है ठेकेदार को सूचना दी गई है। एक-दो दिन में ठीक होने की संभावना है इधर क्षेत्र के निवासी परेशान होकर यह कह रहे हैं कि एक-दो दिन इंतजार कर लेते हैं। इसके बाद भी सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई में आवेदन देना पड़ेगा। बिजली विभाग के लाइनमैन से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि दिखाता हूं यदि कोई फॉल्ट मिलता है तो ठीक करेंगे।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.