600 अधिकारी-कर्मचारियों को 7वें वेतमान का लाभ अक्टूबर माह में मिलने से पुलिस कर्मियों को मिली राहत

0

अलीराजपुर। अक्टूबर में आने वाले दीपावली त्योहार के मद्देनजर जिला पुलिस बल के लगभग 600 अधिकारियों-कर्मचारियों को मप्र शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 7वें वेतनमान के अनुसार गणना की जाकर वेतन का आहरण किया गया है, जिसे कर्मचारियों में उत्साह है। मप्र शासन द्वारा ऑनलाइन नवीन (आईएफएमआईएस) एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर में लगातार अतिरिक्त लोड रहने एवं तकनीकी कठिनाइयां उत्पन्न होने के उपरांत भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय की वेतन शाखा की टीम द्वारा अवकाश अवधि में एवं कार्यालयीन समय के अतिरिक्त समय में कार्य करते हुए 7वें वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जाना संभव हो सका है तथा साथ ही मासिक वेतन के अतिरिक्त पुलिस विभाग में दिए जाने वाले वाला अद्र्धवेतन की तैयारी भी सातवें वेतनमान अनुसार पूर्ण कर ली गई है जो कि दीपावली के पूर्व ही पुलिस विभाग के कर्मचारियों के खातों में जमा हो जाएगी। यहां जिला अलीराजपुर में अन्य छोटे-बड़े विभागों में 7वें वेतनमान की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है तथा पूर्व छठवें वेतन अनुसार ही वेतन के आहरण की कार्रवाई की गई है। अलीराजपुर के बड़े विभागों में संभवत: पुलिस विभाग ही ऐसा विभाग है जहां सर्वप्रथम सातवे वेतनमान अनुसार आहरण की कार्रवाई की गई।
शासन के निर्देशानुसार प्रचलित ऑनलाइन (आईएफएमआईएस) एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के यात्रा भत्ता देयक, जीपीएफ/डीपीएफ एवं अवकाश स्वीकृति संबंधी ऑनलाइन कार्रवाई हेतु जिला मुख्यालय से शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार की जाकर प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाकर कर्मचारियों के प्रकरणों का कम समय में त्वरित निराकरण किया जाकर उनको राहत दिलाई जा सके। गौरतलब है कि पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को लगातार विषम परिस्थितियों में अपने दैनिक कार्य के साथ-साथ सभी धार्मिक त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी पूरी निष्ठा से करते हैं ताकि आम जनता शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में अपने त्योहारों को मना सके। एसपी कार्तिकेयन के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की वेतनशाखा प्रभारी सउनि-अ दिनेश राठौर को उपरोक्त किए गए सराहनीय कार्य के लिए इनके उत्साहवद्र्धन हेतु पुरस्कृत भी किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.