6 दिन से लापता बच्चा दाहोद में मिला

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से आशीष अगाल की

बच्चे के मिलते ही छाई चारो और खुशी।
बच्चे के मिलते ही छाई चारो और खुशी।
 एसपी के पास बैठा बालक।
एसपी के पास बैठा बालक।

रिपोर्ट। रविवार 6 मार्च की शाम 5.30 बजे से अपने घर से लापता बच्चां का शुक्रवार दोपहर को मिला। बच्चें के परिजनो समाजजन व रिश्तदारो को बच्चा दाहोद रेलवे स्टेशन पर देखा गया है इसकी खबर लगी वैसे ही परिजन व समाजजन बच्चे को लेने के लिए आलीराजपुर से रवाना हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चें के घर पर भारी भीड़ जमा हो गई। हर किसी के चेहरे पर मुस्कराहट नजर आई। बच्चे को देख माता पिता के आखो से खुशी के आशु निकल आए। ज्ञात हो की पशुपतिनाथ मार्ग कुम्हारवाड़ा मोहल्ला निवासी राकेश पिता खुसाल प्रजापत का बच्चां सम्विद्ध अपने घर से लापता हो गया था। जिसे ढंूढने के लिए पुरे नगर व आसपास क्षेत्रो में अनाउसमेंट करने के साथ ही बाइक पर बैठकर मोहल्ले मोहल्ले में बच्चे को ढूंढने समुह के रूप में परिजन ,समाज के साथ ही अन्य लोग निकले थे। लेकिन बच्चें का कोई पता नहीं चल पाया था। जिसके पश्चात तुरंत इसकी सुचना पुलिस थाने पर भी की गई थी। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर बच्चें की खबर मिली वैसे ही आलीराजपुर से बड़ी संख्या में लोग बच्चें को लेने के लिए रेलवे स्टेशन दाहोद के लिए निकल पड़े।
बच्चें को ढूंढने के लिए पहुंचे थे कलेक्ट्रेट
मंगलवार को राकेश पिता खुसाल प्रजापत अपने 3 वर्षीय सम्विद्ध नामक लापता बच्चें को ढूंढने में मदद करने की गुहार लगाने अपने परिजन व समाजजनो के साथ ही अन्य महिलाओ को लेकर कलेक्टर कार्यालय पर भी पहुंचे थे। जहां पर प्रभारी कलेक्टर शीलेन्द्रसिंह ने परिजनो से चर्चा कर उन्हें एसपी कुमार सोरभ के पास भेजा था। एसपी कुमार सोरभ ने बच्चे के परिजन की बात सुनकर उन्हें बच्चे को ढूंढने में मदद करने का आश्वास भी दिया था।
परिजन के घर लगी भीड़
बालक के घुम होने से उसकी माँ पायल व पिता राकेश का रो-रो कर बुर हाल हो गया था। वही परीजनो के साथ ही समाजजन परेशान थे। शुक्रवार को जैसे ही बच्चें के मिलने की खबर लगी वैसे ही लोगों की चहल पहल बढ़ते दिखाई दी। दोपहर को ३ बजे बच्चें को दाहोद से पुलिस की सहायता से आलीराजपुर एसपी कार्यालय लेकर लेकर आए। तत्पशचात एसपी शोरभ ने बच्चे को उसके परिजनो के सुर्पुद किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्चें के घुम होने से चिंतित परिजन, समाजजन और नगरवासियों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.