संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 2775 लोगों को 5 रुपए की पिलाई दो कप चलाया, इलाज के लिए आमजन हुए परेशान

- Advertisement -

बैनर और प्रपत्र को सीएम व नेता प्रतिपक्ष को स्पीड पोस्ट करेंगे

हस्तारक्षर अभियान में भाग लेते लोग।
हस्तारक्षर अभियान में भाग लेते लोग।
 लोगों को चाय पिलाते संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी।
लोगों को चाय पिलाते संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी।

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से आशीष अगाल की रिपोर्ट- शुक्रवार को संविदा संघ की अनिश्चितकालीन हडताल के 12वें दिन जिले के सभी सरकारी चिकित्सालय में ताले लगाने की नौबत आ गई है। जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाए बदहाल होने के साथ ही आम जन को इलाज के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। चिकित्सको के अभाव में मरीजो को बंगाली डॉक्टरो के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। शुक्रवार को टीकाकरण का दिन होने से कहीं पर भी टीकाकरण का कार्य नहीं किया गया।
चाय का स्टॉंल लगाकर चलाया अभियान
हड़ताल की कड़ी में शुक्रवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो के द्वारा बस स्टैंड ,नीम चौक चौराहा और टॉकिज चौराहा पर टी स्टॉल लगा कार 5 रुपए की 2 कप चाय बेची गई एवं आम जन मानस से संविदा शब्द को म.प्र. से हटाने के लिऐ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें दोपहर 2 बजे तक लगभग 2 हजार 775 लोगों ने चाय पीकर अपने हस्ताक्षर किए। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश से संविदा नीति को बंद कर शब्द का नामोनिशान हटाया जाना चाहिए ताकि वर्तमान एवं भविष्य के युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके। हस्ताक्षर किए गए बैनर और प्रपत्र को संविदा स्वास्थ्य संघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार एवं विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे को स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजी जाएगी।