पतंजलि योगपीठ आचार्य विश्वामित्रार्य के मार्गदर्शन में ठंड में ग्रामीण ले रहे हैं योग से लाभ

0

रितेश गुप्ता, थांदला
समीप ग्राम नहारपुरा खेजड़ा में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष ने योग से लाभ ले रहे हैं। यह शिविर ग्रामीणों के सहयोग से तथा पतंजलि के तत्वावधान में किया जा रहा है। पतंजलि योगपीठ के आचार्य विश्वामित्रार्य के कुशल नेतृत्व में कडक़ड़ाती ठंड में भी शिविर का लाभ पहुंचा रहे हैं । आचार्य जी का कहना है कि जो शीत ऋतु के मौसम में योग व प्राणायाम करने से शरीर बलिष्ठ हष्ट-पुष्ट होकर सभी धातुओं का शरीर में बनना होता है, खाया पिया भोजन रस बन करके शरीर के सभी सेंस कोशिकाएं एवं रक्त में पहुंचता है जिससे रक्त, मांस-मंजा में शुक्र वीर्य आदि का निर्माण होता है। जिससे शरीर का कायाकल्प होने लगता है व्यक्ति का शरीर योग से उचित खान-पान से एवं उचित आचार व्यवहार से शरीर को सुडौल आकर्षक एवं रोग मुक्त किया जा सकता है। शिविर में जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया, अध्यापक कलसिंह वसुनिया, पंच जय माल वसुनिया समाजसेवी सोनू वसुनिया तथा समस्त ग्रामीण जन दीप प्रज्जवलित कर आज के योग शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर का समापन 10 जनवरी सुबह आयुष्काम महायज्ञ के साथ किया जाएगा जिसमें अनेक राजनेता गांव के तड़वी सरपंच उपस्थित होंगे।
🙂

Leave A Reply

Your email address will not be published.