कांग्रेस-भाजपा ने अपनी-अपनी जीत किए दावे

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर में भारतीय जनता पार्टी से विधायक नागरसिंह चौहान व कांग्रेस से मुकेश पटेल प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर। कौन होगा 11 तारीख को अलीराजपुर जिले में जनता का राजा भाजपा से समरथसिंह मोर्य ने बताया कि भाजपा के विकास पर जनता ने वोट दिया है। वही कांग्रेस से सिराजुद्दीन पठान ने भाजपा के 15 वर्षों में हुए बेहताशा भ्रष्टाचार दादागिरी से लोगों में गुस्से से कांग्रेस को वोट दिया है। वही राकेश भारती ने नानपुर नगर में खुद भाजपा नेताओं की अपने स्वयं की उन्नति में लगे भाजपा नेताओं से परेसान जनता ने 77 प्रतिशत मददान किया है जिससे कांग्रेस नगर से विजय होगी वही नवलसिंह मंडलोई ने बताया कि ग्राम में अधिक मतदान होने का कारण जयस की मेहनत से मतदान का प्रतिशत बड़ा है। मैंने भी अपना मददान किया है अभी ग्रामीणों को मददान कहा है 11 तारीख को बताएंगे।

बूथ क्रमांक 2 फलियामहू 642/533-83.02 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 4 आंबाडबेरी 685/594-86.72 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 12 पिपरिया 246/205-83.33 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 67 अलीराजपुर 852/689-80.87 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 70 बोरखड़ 883/708-80.18 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 72 अलीराजपुर 765/638-83.40 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 91 हरसवाट 642/571-88.94 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 93 बोराना 474/403-85.02 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 96 सेजा 1131/924-81.70 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 99 कोदली 887/733-82.64 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 107 खारकुआं 907/726-80.04 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 108 खारकुआं 486/412-84.77 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 112 माछलिया 448/365-81.47 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 114 वास्कल 592/513-86.66 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 118 नानपुर 342/293-85.67 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 119 नानपुर 1161/930-80.10 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 125 सेजगांव 661/531-80.33 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 127 सेजगांव 702/606-86.32 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 154 लोढ़नी 583/487-83.53 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 181 धोरट 895/721-80.56 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 182 कडवानिया 960/784-81.67 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 186 गेंदा 926/788-85.10 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 188 भोपालिया 730/606-83.01 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 189 कटवाड़ 617/534- 86.55 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 190 मधुपलवी 794/659-83.00 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 192 मूंडला 835/679-81.32 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 197 किलोड़ा 1115/913-81.88 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 199 चिखली 589/529-89.81 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 203 अचपई 1017/893-87.81 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 217 चिलवट 481/414-86.07 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 254 खामट 840/719- 85.60 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 261 बड़ीहथवी 981/788-80.33 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 265 तिखोला 801/659-82.27 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 267 बेहड़वा 984/788-80.08 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 269 कुलवट 501/411-82.04 प्रतिशत
बूथ क्रमांक 291 बोड़गांव 940/778-82.77 प्रतिशत
सिर्फ 4 बूथों में 40 प्रतिशत से कम मतदान
जहां एक ओर कई बूथों पर बंपर मतदान हुआ वहीं पूरी विधानसभा में सिर्फ चार बूथ ऐसे रहे जहां पर 40 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ है। जिनमें सबसे कम सकरजा-32.45, खाम्बा-39.03, गव्हाण-37 व दारजा-39.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।5 बूथ जहां पर 40-50 प्रतिशत के बीच मतदान

Leave A Reply

Your email address will not be published.