0

थांदला

बैंड बाजों पर बजती संगीतमय धार्मिक भजनों पर ढोल व ताशों पर थिरकते हुए समाजजन प्रसंग था नगर में सिद्वि तप आराधको के आराधना पूर्ण होने के अवसर पर निकाले गए भव्य जुलुस में हजारों अनुयायी जय जयकार कर चल रहे थे। शोभा यात्रा में हाथी,घोडे,उॅट व बग्धी पर सवार सिद्वि तप आराधक भाव पूर्ण मुद्रा में शनिवार को स्थानीय नयापुरा हाट बाजार जैन मंदिर से आरंभ हुई शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर स्थानीय नयी कृषि उपज मंडी पहुॅचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। तप आराधकों का नगर में जगह जगह अभिनंदन व अनुमोदना  की गई। धर्म सभा को संबोधित करते हुए शु़द्ध चारित्र पालक वर्तमान आचार्य देवर्श देवेश श्रीमद विजयनंद सूरिश्वरम.सा की आज्ञानुवृती एवं प्रवचनी गुरुवर्या मुक्ति  जी म.सा की आज्ञानुवृति शिष्या मुक्तिरत्ना श्रीजी ने कहा कि परमात्मा ने पॉच प्रकार के आधार बताते हुए धर्मानुरागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानाचार्य को धारण कर चारित्र का पालन करें। आज पुरी दुनिया विपरीत चल रही हैं। धर्म में भी आडम्बरों का प्रवेश हो चुका है। पाश्चात्य संस्कृति पर प्रहार करते हुए साध्वीजी ने युवा पीढी को सचेत करते हुए चेताया कि धर्म का अनुसरण यदि नहीं किया तो कर्मां की सजा निश्चित है। पॉच कर्म ज्ञानाचार्य कृपाचार्य चाऱ़त्रचार्य,केशाचार्य,दर्शनाचार्य के माध्यम से कहा कि सिद्धि तप द्वारा अभ्यन्त तप से आत्मा का उदय होता है। भृय तप को साधने से तप नहीं होता है जिन्होने तप करके अपने कर्म का क्षय किया है। हमारी ताकत नहीं कि हम तप कर सकें। तप द्वारा परमात्मा को पाया जा सकता है। पूज्य साध्वीश्री ने आत्मा के कल्याण के लिए राग व द्वेष रहित रहने की सलाह दी। धर्म सभा को पुर्व राज्यसभा सांसद मेघराज जैन मोहनखेडा टस्टी मांगीलाल पावेचा,विधायक कलिंसंह भाभर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन, मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाभर, नगीन शाहजी,प्रदीप गादिया,उमराव संघंवी बदनावर नगीन शाहजी , ने भी संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में चातुर्मास के लाभार्थी कमलेश दायजी,यतिन्द्र दायजी एवं दायजी परिवार के सदस्यों का श्वेताम्बर मुर्ती पुजक जैन श्री संघ, जावरा श्री संघ, वर्तमान श्री संघ थांदला राजेन्द्र नवयुवक मण्डल द्वारा सम्मानीत किया गया। इस अवसर पर मंदिर पूजक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमेश बी पीचा, उमेश आर पीचा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, पार्षद आनंद चौहान, राजेश जैन, अनिल भंडारी ,सुरेश समीर,रुपेष पोरवाल,पारस तलेरा,महेश नागर सहीत मेघनगर कुशलगढ दाहोद श्रीसंघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालप रितेश पोरवाल ने किया ।

                           इन्होने की तप आराधनाः-

           आयोजित कार्यक्रम में सिद्वि तप पूर्ण होने पर प्रदेश की सबसे छोटी श्राविका कुमारी खुशी रखब लुक्कड,श्रीमती रेखा कमल पीचा,श्रीमती पूर्णिमा रुपेश पोरवाल, विमल पीचा,श्रीमती हंसा पीचा,श्रीमती नीता संजय लोढा,श्रीमती श्रीकान्ता उमेश पीचा,श्रीमती किरण कमल छाजेड, प्रतिक सुरेन्द्र पोरवाल कुमारी नेहा व दिपाली रविन्द्र मोदी,कुमारी पुजा अभय श्री श्री माल, का श्वेताम्बर मुर्ती पुजक जैन श्री संघ, स्थानकवासी जैन श्री संघ,नवकार परिवार एवं समाजजनों द्वारा अभिनंदन किया गया व पारणा करवाया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वामीवात्सल्य भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.